RPSC Main Exam Result Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट (RAS Mains 2021 Result) जारी कर दिया.
RPSC Main Exam Result Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट (RAS Mains 2021 Result) जारी कर दिया. परीक्षार्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च को किया गया था.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS मुख्य परीक्षा में 2 हजार 174 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वहीं, 259 अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के आदेश पर लिफाफा बंद रखा गया है. तो वहीं प्रशासनिक कारणों के चलते 2 अभ्यर्थियों के परिणाम रोके गए. पर्सनैलिटी टेस्ट और वाइवा टेस्ट की डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.
आयोग की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई उम्मीदवार विज्ञापन/नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा.