KhabriBaba
Business

RIL AGM: मुकेश अंबानी का संबोधन शुरू होते ही गिरने लगे RIL के शेयर, नुकसान के साथ 2600 पर बंद

Reading Time: 2 minutes

RIL Share Price: जैसे ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं बैठक को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित करना शुरू किया, आरआईएल के शेयरों के भाव गिरने लगे और नुकसान के साथ 2600 रुपये पर बंद हुए।

RIL AGM: मुकेश अंबानी का संबोधन शुरू होते ही गिरने लगे RIL के शेयर, नुकसान के साथ 2600 पर बंद

रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी की घोषणाओं से लगता है निवेशक बहुत अधिक  खुश नहीं हुए। जैसे ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं बैठक को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित करना शुरू किया, आरआईएल के शेयरों के भाव गिरने लगे और नुकसान के साथ 2600 रुपये पर बंद हुए।

एनएसई पर सुबह सवा नौ बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2582.60 रुपये पर खुले और दो बजे 2646.35 रुपये पर पहुंच गए। ठीक इसी समय रिलायंस की एजीएम शुरू हुई और 2:10 बजे शेयर 2629 रुपये पर आ गए।

ठीक 15 मिनट बाद 14:25 बजे यह 2607.50 रुपये पर आ गए। सवा तीन बजे शेयर के भाव गिरकर 2588.10 रुपये पर आ गए। साढ़े तीन बजे 19.55 (0.75%) रुपये प्रति शेयर गिरकर  2,598.45 रुपये पर आ गया।

Reliance Industries AGM: रिलायंस ने एक साल में 2500 नए रिटेल स्टोर खोले, मुकेश अंबानी के बाद क्या कुछ बोलीं ईशा अंबानी

Related posts

There is no change in the rates of petrol and diesel, know today’s price

Devender Mahto

Keep these important things in mind while submitting income tax returns

Devender Mahto

‘We never stopped in war, understand situation,’ Indian Railway appeals over Corona

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More