बिग बॉस 11 फेम अभिनेता प्रियांक शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि हाल ही में 30 जुलाई को गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया था। इस हमलें में उन्हें कुछ चोटें आईं हैं लेकिन वह बच गए। मामला गाजियाबाद का है। अभिनेता अपने माता-पिता के साथ एक अस्पताल गए थे जब एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया।
मां के चेकअप के लिए गए थे अस्पताल
प्रियांक ने कहा कि वह अपनी मां के चेकअप के लिए एक अस्पताल गए थे और उनके साथ उनके पिता भी थे। अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के दौरान उन पर यह हमला हुआ। इस घटना के बारे में बात करते हुए प्रियांक ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘अचानक एक शख्स कहीं से आया और मुझ पर हमला कर दिया। उसने मुझे मारना शुरू कर दिया। इस दौरान मैं उसका हाथ पकड़ने और उसे पीछे धकेलने में कामयाब रहा। खूब हंगामा हुआ। अस्पताल प्रशासन के दो लोग मेरे बचाव में आ गए, मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। जिस व्यक्ति ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की वह भाग गया। यह एक डरावनी स्थिति थी।’
प्रियांक ने कहा कि उन्होंने कौशांबी पुलिस स्टेशन में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। एक्टर ने कहा, ‘हमने बाद में अस्पताल से संपर्क करने की कोशिश की, ताकि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे जा सकें, लेकिन अस्पताल की सुरक्षा ने हमें यह नहीं दिया। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत दर्ज किया गया है।’
कई रियलिटी शो में आ चुके हैं नजर
गौरतलब है कि प्रियांक बिग बॉस 11 की वजह से काफी शोहरत हासिल की। उन्होंने रोडीज राइजिंग और स्प्लिट्सविला 10 जैसे दूसरे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था। अभिनेता ने दिव्या अग्रवाल और बेनाफ्शा सूनावाला के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा विकास गुप्ता के साथ हुए विवाद की वजह से भी वह चर्चा में आ गए थे। उन्हें विकास की वेब सीरीज ‘पंच बीट’ में देखा गया था। फिलहाल वह वेब सीरीज पर फोकस कर रहे हैं।