KhabriBaba
Business

Nokia लाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर वाला धांसू फीचर फोन, कीमत 1800 रुपये से कम, 299 रुपये के इयरफोन्स भी फ्री

Reading Time: 3 minutes

नोकिया का नया फीचर फोन नोकिया 110 2022 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की सबसे खास बात है कि कंपनी इसमें कॉल-रिकॉर्डिंग फीचर ऑफर कर रही है। इस फोन की कीमत 1799 रुपये है। आइए जानते हैं डीटेल।

Nokia लाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर वाला धांसू फीचर फोन, कीमत 1800 रुपये से कम, 299 रुपये के इयरफोन्स भी फ्री

नोकिया ने इंडियन यूजर्स के लिए नया फीचर फोन Nokia 112 2022 लॉन्च किया है। नोकिया के इस लेटेस्ट फोन का डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट। फोन में कंपनी ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग और म्यूजिक प्लेयर के साथ कई शानदार फीचर दे रही है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- स्यान, चारकोल और रोज गोल्ड में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1799 रुपये है। फोन की खरीद पर कंपनी यूजर्स को 299 रुपये के इयरफोन्स फ्री में ऑफर करने वाली है।

नोकिया 110 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फीचर की बात करें तो इस फोन में आपको स्लीक डिजाइन के साथ मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी देखने को मिलेगी। फोन काफी कॉम्पैक्ट है और इसे एक हाथ से यूज किया जा सकता है। बेसिक फीचर फोन होने के बावजूद भी कंपनी इसमें रियर कैमरा ऑफर कर रही है। इन-बिल्ट म्यूजिक प्लेयर के साथ आने वाले इस फोन में ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर मिलता है। 

फोन में आप 32जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मिलने वाले दूसरे फीचर्स में एफएम रेडियो, कलर डिस्प्ले और बिल्ट-इन टॉर्च शामिल है। खास बात है कि नोकिया के इस फोन में आपको सबका फेवरिट गेम स्नेक भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरे वाले Realme फोन पर 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 10 अगस्त तक ऑफर

नोकिया 8210 4G की भी एंट्री
नोकिया ने बुधवार को भारत में नए 4G फीचर फोन Nokia 8210 4G को लॉन्च किया। इस फोन की कीमत 3,999 रुपये है। इसकी सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। फोन ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नोकिया के इस फोन में आपको 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। 48MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। 

Related posts

कमाई का मौका! खुल गया नया फंड, निवेशकों की होगी ‘चांदी’; ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Pooja Wanshi

Government may reduce interest on PPF, NSC and Sukanya scheme

Devender Mahto

China is trying to sell goods in India with help of this country

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More