Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पंजाब पुलिस हत्याकांड के एक आरोपी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया है।

Moosewala Case Accused Sachin Thapan nabbed in Azerbaijan: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पंजाब पुलिस का विदेश में एक्शन देखने को मिला है। इस कार्रवाई में पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई की लोकेशन केन्या में होने की मालूम हुई है। बता दें कि, यह दोनों आरोपी 29 मई को मूसेवाला हत्याकांड से पहले ही फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गए थे।
इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस और विदेश मंत्रालय सचिन थापन के प्रत्यर्पण पर काम कर रही है। इस केस में सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ और लिपिन नेहरा जैसे अन्य दो आरोपी और हैं जो विदेश में छिपे हैं।