समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुधवार को अवैध निर्माण हटा दिया गया। नगर निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया।
राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुधवार दोपहर बुलडोजर की गर्जना सुनाई दी। नगर निगम की टीम ने सपा कार्यालय के बाहर अवैध निर्माण को हटा दिया है।
नगर निगम का कहना है कि इस संबंध में पहले नोटिस जारी कर दिया गया था और अब कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश में उन जगहों पर जहां अवैध निर्माण हुआ है वहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को काफी तीव्र गति से अंजाम दिया जा रहा है।