LIC Lapsed Policy Revival campaign: एलआईसी के ULIP छोड़कर सभी पॉलिसियों को स्पेशल कैंपेन के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा. यह अभियान 17 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है और यह 21 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा.
LIC Lapsed Policy Revival campaign: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने बंद (lapsed policies) हो चुकी इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसियों को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक कैंपेन शुरू किया है. एलआईसी (LIC) ने कहा कि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) छोड़कर सभी पॉलिसियों को स्पेशल कैंपेन के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा. यह अभियान 17 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है और यह 21 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा.
माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए लेट फीस पर 100% छूट
बयान के अनुसार, ULIP के अलावा सभी पॉलिसी को पहली प्रीमियम में चूक की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर से चालू किया जा सकता है. बीमा कंपनी ने कहा कि माइक्रो बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) के लिए विलंब शुल्क पर 100% की छूट दी जायेगी, ताकि रिस्क को कवर किया जा सके.
यह कैंपेन उन पॉलिसीधारकों के लाभ के लिए शुरू किया गया है, जो किसी कारण से प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे और उनकी पॉलिसी बंद हो गई थी.
लेट फीस में छूट का उठाएं फायदा
LIC के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25% की रियायत दी जाएगी. छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है. वहीं, 1 से 3 लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है. इसी तरह, 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 रुपये की रियायत के साथ 30% छूट दी जायेगी.