KhabriBaba
India

Khatron Ke Khiladi 12 Promo: वाइल्ड कार्ड से वापस लौटेंगे ये दो कंटेस्टेंट, अगले हफ्ते आएंगे नजर

Reading Time: 2 minutes

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ के रविवार प्रसारित एपिसोड में अगले हफ्ते का प्रोमो दिखाया गया। शो में दो पॉपुलर कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। ये कंटेस्टेंट बीते हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गए थे।

Khatron Ke Khiladi 12 Promo: वाइल्ड कार्ड से वापस लौटेंगे ये दो कंटेस्टेंट, अगले हफ्ते आएंगे नजर

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ टीआरपी के टॉप लिस्ट में बना हुआ है। इस बीच एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ और मिस्टर फैजू बाहर हो गए हैं। फैजू की परफॉर्मेंस अभी तक शानदार रही थी। रोहित शेट्टी हमेशा उनके जज्बे की तारीफ करते दिखे। रविवार प्रसारित एपिसोड से फैजू के बाहर जाने से फैन्स को झटका लगा है। हालांकि मेकर्स ने खुशखबरी भी दी है। अगले हफ्ते वह वाइल्ड कार्ड के जरिए वो दोबारा वापस लौटेंगे। यही नहीं शो की एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट को भी एक और मौका दिया जाएगा।

शानदार हुई एंट्री

रविवार के एपिसोड में अगले हफ्ते का प्रोमो दिखाया गया जिसमें फैजू और सृति झा की एंट्री दिखाई गई। सृति 21 अगस्त को प्रसारित एपसोड में एविक्ट हुई थीं। वह टीवी की चहेती बहू हैं। ऐसे में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। फैन्स का ख्याल रखते हुए फैजू और सृति को एक और मौका दिया गया है।

दूसरे कंटेस्टेंट का ऐसा था रिएक्शन


सामने आए प्रोमो में फैजू कहते है, ‘मुझे एक मौका और मिला है। मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा।‘ वहीं सृति कहती हैं, ‘करेंगा तो होएंगा ही।‘ उनको दोबारा देखकर शो के कई दूसरे कंटेस्टेंट का चेहरा उतर जाता है। निशांत भट्ट कहते हैं, ‘खतरा बन के दोनों वापस आए हैं।‘ वहीं तुषार कालिया ने कहा, ‘दोनों ही बहुत मजबूत कंटेस्टेंट हैं। बहुत मजा आने वाला है।‘ 

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में इस वक्त रुबीना दिलैक, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल, जन्नत जुबैर बचे हुए हैं। अभी तक शो से एरिका पैकर्ड, अनेरी वजानी, शिवांगी जोशी, चेतना पांडे, सृति झा और मिस्टर फैजू एविक्ट हुए हैं।

Related posts

India’s first mRNA vaccine gets nod for human trials

Devender Mahto

2 men forced to chant ‘Jai Shri Ram’ in Aurangabad

Devender Mahto

SC extends deadline for Babri verdict till Sept 30

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More