KhabriBaba
India

Kanwar Yatra: हरिद्वार में कावड़ियों पर ऐसे बरसे फूल, गूंज उठे ‘योगी-धामी जिंदाबाद’ के नारे, देखें VIDEO

Reading Time: 2 minutes

कांवड़ यात्रा चरम पर है. उत्तराखंड के मौसम की दुश्वारियों के बावजूद हरिद्वार और ऋषिकेश में लाखों करोड़ों भक्त गंगा जल भरने के लिए पहुंच चुके हैं और अब लौट रहे हैं, जिसे डाक कांवड़ यात्रा कहा जाता है. इन श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए उत्तराखंड सरकार की मंशा के अनुसार प्रशासन ने पुष्पवर्षा की.

हरिद्वार में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का विहंगम दृश्य.

हरिद्वार. यहां चल रहे कांवड़ मेले में उस समय लाखों की भीड़ में उत्साह और उमंग भर गई, जब हेलीकाॅप्टर से उन पर फूल बरसे. हरिद्वार में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया. जिला प्रशासन की ओर से हर की पैड़ी पर मौजूद लाखों कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की.

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा इन दिनों चरम पर चल रही है और सावन महीने के पहले दिन से शुरू हुई यात्रा के पहले 8 दिनों में यहां 2 करोड़ कांवड़ यात्री पहुंच चुके. अब डाक कांवड़ का दौर जारी है. इस यात्रा के दौरान दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धो कर उनका स्वागत किया था और कांवड़ियों पर फूल बरसाने की बात भी कही थी. इस तरह के स्वागत को देखकर कांवड़ियों में खासा उत्साह देखा गया.

‘पहले नहीं देखा था ऐसा नज़ारा’

हर की पैड़ी पर पुष्प वर्षा के दौरान नजारा भव्य हो गया और पुष्पवर्षा से उत्साहित कांवड़ियों ने भी योगी धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. यूपी के गाजियाबाद से आए कांवड़िए राहुल चौधरी का कहना है कि उत्तराखंड की सरकार कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है. पुष्प वर्षा का ऐसा भव्य नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.

वहीं हरियाणा के कांवड़िए नागेंद्र सिंह का कहना है कि इससे पहले धामी ने कांवड़ियों के पांव धोकर सम्मान किया था, जो अभिभूत करने वाला रहा. इस बार हरिद्वार में ऐतिहासिक ढंग से कांवड़ मेले का आयोजन हो रहा है क्योंकि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के चलते यह यात्रा बाधित रही.

Related posts

Son leaves job to meet mother, gets news of her death in quarantine

Devender Mahto

Court asks if Akbar, Ramani could reach settlement in defamation case

Devender Mahto

Bypolls to decide BSY govt’s fate to be held today

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More