KhabriBaba
India

IRCTC के इस खास टूर पैकेज से घूमिये उदयपुर, होटल से लेकर नाश्ते तक कई सुविधाएं फ्री

Reading Time: 3 minutes

IRCTC Udaipur Tour Package in Hindi: अगर आप झीलों के शहर उदयपुर घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. इस खास टूर पैकेज के जरिए सैलानी उदयपुर घूम सकते हैं.

IRCTC के इस खास टूर पैकेज से घूमिये उदयपुर, होटल से लेकर नाश्ते तक कई सुविधाएं फ्री

IRCTC Udaipur Tour Package in Hindi: अगर आप झीलों के शहर उदयपुर घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. इस खास टूर पैकेज के जरिए सैलानी उदयपुर घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट दो दिन और तीन रात तक उदयपुर घूम सकते हैं. जिसमें सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, फतेह सागर झील, एकलिंगजी, हल्दीघाटी, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ किला घूमा जा सकता है.

इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे. उदयपुर के इस टूर पैकेज में यात्रियों को नाश्ते और रूम सर्विस की सुविधा दी जाएगी. यात्रियों के पास अपने बजट के आधार पर कमरे की श्रेणी चुनने का विकल्प होगा. आईआरसीटीसी के अनुसार, इस टूर के लिए दिन और दौरे निर्धारित किए गए हैं. पहले दिन यात्री सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और फतेह सागर झील घूम सकते हैं, जहां नाव की सवारी का लुत्फ ले सकते हैं. हालांकि, बोटिंग में आने वाला खर्च आईआरसीटीसी नहीं देगा. सैलानियों को खुद के पैसे से बोटिंग करनी होगी.

इस टूर पैकेज के दूसरे दिन टूरिस्टों को सुबह नाश्ता आईआरसीटीसी की ओर से दिया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वारा जैसे स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रियों को नाश्ता उनके होटलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा. यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन टूरिस्ट आईआरसीटीसी कुंभलगढ़ किले का दौरा करेंगे. इस यात्रा के बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकते हैं. यदि यात्री कुछ और समय के लिए उदयपुर में रहना चाहते हैं, तो वे अपने पैसे से रह सकते हैं. निर्धारित दिनों के बाद आईरसीटीसी की यात्री की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। 

इस टूर पैकेज की कीमत 5,380 रुपये है.इसमें यात्रियों को एसी आवास, पार्किंग, पिक एंड ड्रॉप और नाश्ते की सुविधा मिलेगी. इस ट्रिप में यात्रियों को कमरों के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है यदि वे डीलक्स या लक्जरी सेवाओं का विकल्प चुन रहे हैं. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री आईआरसीसीटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Related posts

2+2 2020 could be a game changer

Devender Mahto

PM publicly contradicted Shah on NRC: Mamata

Devender Mahto

Thackeray stays Aarey metro car shed project

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More