KhabriBaba
India

IPO हो तो ऐसा: हर शेयर पर 115 रुपये से ज्यादा का मुनाफा, गिरते बाजार में भी निवेशक मालामाल

Reading Time: 2 minutes

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर आज सोमवार को बीएसई पर करीबन 8% तक की तेजी के साथ 335.85 रुपये पर पहुंच गए। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 342.80 रुपये तक पहुंचा जो कि अब तक सबसे हाई प्राइस है।

IPO हो तो ऐसा: हर शेयर पर 115 रुपये से ज्यादा का मुनाफा, गिरते बाजार में भी निवेशक मालामाल 

Syrma SGS Technology share price: शेयर बाजार में शुक्रवार को बंपर एंट्री के बाद सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज सोमवार को भी जबरदस्त तेजी है। जहां एक तरफ सोमवार को बाजार में भारी गिरावट है और ज्यादातर दिग्गज शेयरों में बिकवाली का माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ सिरमा के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी चल रही है। सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर आज सोमवार को बीएसई पर करीबन 8% तक की तेजी के साथ 335.85 रुपये पर पहुंच गए। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 342.80 रुपये तक पहुंचा जो कि अब तक सबसे हाई प्राइस है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ प्राइस ₹209 से ₹220 प्रति इक्विटी शेयर तय किए गए थे। यानी इस आईपीओ में दांव लगाने वालों को हर शेयर पर आज 115.85 रुपये का मुनाफा हुआ।

दो दिन में 28% चढ़ गए शेयर
आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में यह शेयर करीब 19 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टेड हुए थे। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली और यह 42% प्रीमियम तक पहुंच गई। सिर्फ दो कारोबारी दिन में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 28% ज्यादा का फायदा कराया है।

यह भी पढ़ें- गजब का म्यूचुअल फंड: 1 लाख के निवेश को ₹9.78 लाख और ₹10,000 के SIP को ₹6.87 लाख बना दिया

निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पाॅन्स
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी की इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई थी। 12-18 अगस्त के दौरान इस इश्यू को करीबन 32.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। प्रमुख समर्थन योग्य संस्थागत खरीदारों से मिला जिन्होंने अपना कोटा 87.56 बार खरीदा। गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई और अपने हिस्से की 17.5 गुना बुकिंग की। रिटेल कोटा से इस इश्यू को 5.53 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

Related posts

UP schoolchildren eat roti-salt under mid-day meal scheme

Devender Mahto

Spectacles worn by Gandhi emerge at UK auction

Devender Mahto

COVID-19: Record 4,591 Americans die in last 24 hours

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More