KhabriBaba
Sports

IND vs WI 2nd T20I: ओबेद मेककॉय और ब्रैंडन किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से पीटा, सीरीज में की बराबरी

Reading Time: 3 minutes

ओबेद मेककॉय के छह विकेटों के बाद ब्रैंडन किंग के बेहतरीन 68 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

IND vs WI 2nd T20I: ओबेद मेककॉय और ब्रैंडन किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से पीटा, सीरीज में की बराबरी
Tue, 02 Aug 2022 10:50 AM

WI vs IND 2nd T20I: ओबेद मेककॉय के करियर की बेस्ट गेंदबाजी के बाद ब्रैंडन किंग (68) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने सेंट कीट्स के वार्नर पार्क में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन का स्काेर बनाया। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अंतिम 10 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 68 रनों की अर्धशतकीय पारी पारी खेली। उन्हाेंने 52 गेंदों पर 8 चौके और 2 दो छक्के लगाए। उनके अलावा डेवन थॉमस ने नाबाद 19 और कप्तान निकोलस पूरन ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और आवेश ख़ान ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारत को लगा झटका, हर्षल पटेल दूसरे और तीसरे T20I मैच से हुए बाहर

इससे पहले, भारतीय टीम ओबेद मेककॉय के आगे घुटने टेकते हुए नजर आई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ओबेद मेककॉय की घातक गेंदबाजी के सामने 138 रनों पर ही सिमट गई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 17 रन देकर 6 विकेट झटके, यह टी20आई क्रिकेट में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। मेककॉय के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। 

मैच की पहली गेंद पर आउट होकर रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही कप्तान रोहित शर्मा पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव (11), 5वें ओवर में श्रेयस अय्यर (10) और 7वें ओवर में ऋषभ पंत (24) के विकेट का पतन हुआ। हार्दिक और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई, मगर 14वें ओवर में होल्डर ने पांड्या को आउट कर भारत को 5वां झटका दिया। जडेजा को 17वें ओवर में ओबेद मेककॉय ने 27 के निजी स्कोर पर आउट किया। मेकॉय ने 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक (7), अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को आउट कर टी20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया। जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर में आवेश खान (8) को बोल्ड कर भारतीय पारी को 138 रनों पर समेट दिया। 

Related posts

Vijay Sethupathi to play legendary Muralitharan in biopic

Devender Mahto

Why no wicket-keeping coach for Team India?

Devender Mahto

WC victory injected huge confidence in England: Root

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More