KhabriBaba
Cricket

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बताया वो पल जब इमोशन पर नहीं कर पाए थे काबू

Reading Time: 3 minutes

हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ शांति और सब्र के साथ लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। उनके चहरे पर किसी तरह का प्रेशर नहीं देखने को मिल रहा था और ना ही वह किसी तरह का कोई रिएक्शन दे रहे थे।

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बताया वो पल जब इमोशन पर नहीं कर पाए थे काबू

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पारी को लेकर रविंद्र जडेजा के साथ चर्चा की है। पाकिस्तान द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी। जडेजा ने 35 रन बनाए तो वहीं हार्दिक ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली। बीसीसीआई ने हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक पांड्या ने उस पल को याद किया है जब वह अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए थे।

Asia Cup IND vs PAK: 2018 की कड़वी यादों के बीच हार्दिक पांड्या ने बजाई पाकिस्तान की बैंड

धोनी की राह पर चलते हुए हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ शांति और सब्र के साथ लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। उनके चहरे पर किसी तरह का प्रेशर नहीं देखने को मिल रहा था और ना ही वह किसी तरह का कोई रिएक्शन दे रहे थे। मगर 20वें ओवर की पहली गेंद पर जब जडेजा आउट हुए तो हार्दिक भी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाए। जडेजा के आउट होते ही वह बैट पकड़ कर बैठ गए।

दर्द से कहराते रहे नसीम शाह मगर नहीं मानी हार, 19 साल के इस खिलाड़ी के जज्बे को हर कोई कर रहा है सलाम

इस पल के बारे में जडेजा से बात करते हुए भारतीय हरफनमौला ने कहा ‘पूरे इनिंग में मैंने सिर्फ एक ही बार थोड़ा इमोशन में दिखाया, जब आप आउट हुए। दिमाग में सच बताऊं तो प्रेशर नहीं था। क्योंकि मेरे हिसाब से गेंदबाज को ज्यादा प्रेशर था। तो मैं इंतजार कर रहा था कि वह कोई गलती करे।’

IND vs PAK Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या ने सुनाया आखिरी ओवर का पूरा किस्सा, बोले- पांच क्या 10 फील्डर भी बाहर होते, तो मेरे को तो मारना ही था

आखिरी ओवर में भारत को 7 रनों की दरकार थी, सामने मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे। जडेजा ने पहली गेंद पर ही मैच को खत्म करने के लिए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया मगर वह बोल्ड हो गए। उस दौरान भारतीय उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा था, मगर चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता और हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बने।

Related posts

Ashes: Aus mentor Waugh has faith in bowlers

Devender Mahto

45 minutes of bad cricket put us out of World Cup: Kohli

Devender Mahto

The man who changed Indian cricket forever

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More