KhabriBaba
India

IMF ने पाकिस्तान के लिये बहाल की विस्तारित कोष सुविधा, नकदी के संकट से जूझ रहे देश को मिलेंगे 1.17 अरब डॉलर

Reading Time: 2 minutes

IMF ने पाकिस्तान के लिये विस्तारित कोष सुविधा बहाल की कर दी है. नकदी के संकट से जूझ रहे देश को 1.17 अरब डॉलर के लिए मंजूरी दे दी है. मुद्राकोष ने कर्ज का आकार बढ़ाकर सात अरब डॉलर करने को भी मंजूरी दी है और इसका विस्तार जून, 2023 तक कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने सोमवार को पाकिस्तान के विस्तारित कोष सुविधा (EFF) कार्यक्रम को फिर से बहाल करने को मंजूरी दे दी है. इससे नकदी संकट से जूझ रहे देश को 7वीं और 8वीं किस्त के रूप में 1.17 अरब डॉलर मिलेंगे.Also Read – पाक ने अफगान मंत्री के आरोप को खारिज किया, अल-जवाहिरी पर ड्रोन अटैक के लिए US को हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत नहीं दी थी

वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि मुद्राकोष के निदेशक मंडल ने ईएफएफ कार्यक्रम फिर से बहाल करने को मंजूरी दी है. Also Read – पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 700 रुपये प्रति किलो तक जा सकते हैं टमाटर के दाम; 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे आलू के रेट

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हमें 7वीं और 8वीं किस्त के रूप में 1.17 अरब डॉलर मिलेंगे….’’ Also Read – Pakistan Flood: बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 500 रुपये किलो मिल रहा है टमाटर, प्याज भी 300 के पार

पाकिस्तान और मुद्राकोष ने जुलाई, 2019 में छह अरब डॉलर का समझौता किया था. लेकिन जनवरी, 2020 में कार्यक्रम अटक गया और इस साल मार्च में इसे कुछ समय के लिये बहाल किया गया. लेकिन जून में यह फिर पटरी से उतर गया था.

मुद्राकोष ने कर्ज का आकार बढ़ाकर सात अरब डॉलर करने को भी मंजूरी दी है और इसका विस्तार जून, 2023 तक कर दिया है.

Related posts

Who benefitted most from Pulwama attack, asks Rahul

Devender Mahto

Rhea files complaint against Sushant’s sister, doctor

Devender Mahto

IAF test-fires BrahMos supersonic cruise missile from Sukhoi-30

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More