KhabriBaba
Business

Gold price today, 30 August 2022 : सोने-चांदी के भावों में गिरावट जारी, जानें- क्या हैं आपके शहर में 22 Kt सोने के रेट?

Reading Time: 3 minutes

Gold price today, 30 August 2022 : सोने-चांदी के भावों में गिरावट का रुख बरकरार है. वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में देखा गया है. एमसीएक्स पर सर्राफा की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

Gold price today, 30 August 2022 : सोने-चांदी के भावों में गिरावट जारी, जानें- क्या हैं आपके शहर में 22 Kt सोने के रेट?

Gold price today, 30 August 2022 : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के भावों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. ऊपरी स्तरों से बिकवाली और सुस्त मांग की वजह से भावों को सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की कीमतों में गिरावट से भी घरेलू वायदा बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.27 फीसदी यानी 137 रुपये की गिरावट के साथ 51,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 0.60 फीसदी यानी 333 रुपये की गिरावट के साथ 54,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.Also Read – Gold Price Today: जल्दी करें! धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के रेट, वीडियो में देखें आज का ताज़ा भाव

बता दें, सोमवार को सोना अक्टूबर वायदा 51,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. चांदी दिसंबर वायदा 55,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. Also Read – Gold price today, 29 August 2022 : माह के निचले स्तर पर पहुंचे सोने के रेट, 834 रुपये टूटी चांदी; जानें- अपने शहर में 22Kt सोने के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.24 फीसदी यानी 4.24 डॉलर की कमजोरी के साथ 1735.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. चांदी 0.37 फीसदी यानी 0.07 डॉलर की कमजोरी के साथ 18.72 डॉलर प्रति औंस पर है. Also Read – Gold price today, 26 August 2022 : नहीं टिक रही सोने में तेजी, आज फिर से गिरावट दर्ज, जानें- आपके शहर में क्या हैं 22 Kt के रेट?

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. मुंबई, कोलकाता और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. अहमदाबाद और बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के रेट 47,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 54,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोयंबटूर, मदुरै, विजयवाड़ा, चेन्नई और केरल में चांदी के भाव 60,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.

Related posts

Oil prices jump after US air strike kills top Iranian commander in Iraq

Devender Mahto

Will government take back deposits in Jan Dhan accounts of women? Know truth

Devender Mahto

Realme X2 Pro launched at 25990 rupees with Snapdragon 855

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More