KhabriBaba
Business

Gold Price Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी हुई काफी सस्ती, जानिए क्या रह गए हैं रेट

Reading Time: 3 minutes

Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमत में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,789 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा. वहीं, चांदी की कीमत 20.37 डॉलर प्रति औंस पर रही. घरेलू बाजार में सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत (Gold and Silver Price) में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली.

Gold Price

नई दिल्लीः सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत (Gold and Silver Price) में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने के दाम (Gold Rate) में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली. इससे दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price) 52,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 53,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price) में 374 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली. इससे राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 59,166 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 59,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमत में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,789 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा. वहीं, चांदी की कीमत 20.37 डॉलर प्रति औंस पर रही.

वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को अक्टूबर में डिलीवरी वाले सोने के दाम में 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 52,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 52,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. इसी तरह दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 52,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 180 रुपये यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 58,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसी तरह दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी में 144 रुपये यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

Related posts

France’s Renault to slash around 15,000 jobs worldwide

Devender Mahto

Amazon will invest $1 billion to digitise small Indian businesses: Jeff Bezos

Devender Mahto

RBI tightens rules on online lending, customers will benefit

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More