KhabriBaba
Business

Gold Price Today: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए वायदा बाजार में क्या रह गए हैं भाव

Reading Time: 3 minutes

Gold Price Today: कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 0.12 फीसदी की टूट के साथ 1,795.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने में 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1,781.07 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Gold

नई दिल्लीः सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों (Gold and Silver Futures Price) में मंगलवार को भारी टूट देखने को मिली. वैश्विक स्तर पर फ्यूचर्स मार्केट में कमजोर रुख की वजह से Gold Price और Silver Rate लुढ़क गए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 581 रुपये यानी 1.10 फीसदी की भारी टूट देखने को मिली. इससे अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 52,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 52,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 539 रुपये यानी 1.02 फीसदी की टूट के साथ 52,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सेशन में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट 52,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर, 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 1,326 रुपये यानी 2.24 फीसदी की भारी टूट के साथ 57,950 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 59,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. इस तरह दिसंबर, 2022 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 1,290 रुपये यानी 2.14 फीसदी की टूट के साथ 59,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पहले शुक्रवार के सत्र में दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 60,389 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वैश्विक बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 0.12 फीसदी की टूट के साथ 1,795.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने में 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1,781.07 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.55 फीसदी की टूट के साथ 20.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी में 0.40 फीसदी की टूट के साथ 20.19 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

Related posts

Improvement in service sector activity in June compared to May

Devender Mahto

Government’s earnings down, 45 thousand crore demand from RBI

Devender Mahto

Case registered against OYO Hotels and Homes founder Ritesh Agarwal

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More