KhabriBaba
Business

Gold Price Today: वायदा बाजार में घटा सोने का भाव, चांदी भी हुई काफी महंगी, जानिए क्या रह गए हैं रेट

Reading Time: 3 minutes

Gold Price Today: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,767.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,756.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

gold

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में भी इन मूल्यवान धातुओं की कीमतों में कमी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:17 बजे अक्टूबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 88 रुपये यानी 0.17 फीसदी की टूट के साथ 51,515 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सोने का रेट (Gold Price) 51,603 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भी रहा था.

दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने में 139 रुपये की टूट के साथ 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले गुरुवार को दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट (Gold Price) 51,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी में 465 रुपये यानी 0.82 फीसदी की टूट के साथ 55,978 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 56,443 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वहीं, दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत में 496 रुपये यानी 0.86 फीसदी की टूट के साथ 57,000 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 57,496 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

इसी तरह मार्च, 2023 में अनुबंध वाली चांदी में 696 रुपये यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58,024 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 58,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,767.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,756.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर चांदी में 1.09 फीसदी की टूट के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इतना ही नहीं स्पॉट मार्केट में चांदी में 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 19.35 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Related posts

Many special trains are about to run on track weekly

Devender Mahto

Dolly Khanna ने इस केमिकल स्‍टॉक में बढ़ाया स्‍टेक, 1 साल में दे चुका है 76% रिटर्न

Pooja Wanshi

Tamilnad Mercantile Bank IPO : अगले हफ्ते आएगा तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का IPO, यहां जानें प्राइस बैंड

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More