KhabriBaba
Business

Gold Price: सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या रह गए हैं रेट

Reading Time: 2 minutes

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Price) बढ़त के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 19.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही. हालांकि, घरेलू स्तर पर हाजिर बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला.

Gold Price
स्पॉट मार्केट में सस्ता हुआ सोना

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने एवं चांदी की कीमत (Gold and Silver Price) में टूट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, गुरुवार को सोने के दाम में 32 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली. इससे सोने का भाव घटकर 52,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का रेट 52,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Spot Market)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी की कीमत में 348 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली. इससे चांदी की कीमत 57,298 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 57,646 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Price) बढ़त के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 19.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.

वायदा बाजार में महंगा हुआ सोना (Gold Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 302 रुपये यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 51,845 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने में 307 रुपये यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 52,097 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Spot Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 220 रुपये यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 57,135 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी में 260 रुपये यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58,316 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Related posts

Sensex climbs 185 points, crossing 42000 for the first time

Devender Mahto

Paytm Funding 2019: India Raises Rs 7 Thousand Crore Funding

Devender Mahto

Bitcoin Still Very Bearish, Says Peter Schiff

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More