KhabriBaba
Business

Gold Futures Price Today: सोने के दाम में उछाल, चांदी की कीमत भी चढ़ी, जानिए क्या हो गए हैं रेट

Reading Time: 3 minutes

Gold Price Today: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 3.70 डॉलर यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,793.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने में 5.69 डॉलर यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,781.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Gold price

नई दिल्लीः सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों (Gold and Silver Futures Price) में बुधवार को तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:52 बजे अक्टूबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 28 रुपये यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 51,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट (Gold Rate) 51,837 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था.

दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 13 रुपये यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 52,105 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले यानी मंगलवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 52,092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले चांदी में 180 रुपये यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 57,845 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले मंगलवार को सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 57,665 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. वहीं, दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी में 176 रुपये यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 59,003 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले मंगलवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 58,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 3.70 डॉलर यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,793.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने में 5.69 डॉलर यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,781.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.07 डॉलर यानी 0.35 फीसदी चढ़कर 20.27 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रही थी. इसी तरह स्पॉट मार्केट में Silver Price 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 20.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.

Related posts

To Boost Buying on Dhanteras, Jewelers reduce price and weight of Gold

Devender Mahto

Nirmala Sitharaman: no money will be charged for withdrawing money from any ATM for 3 months

Devender Mahto

Big change in the price of gold and silver, know what today’s price

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More