KhabriBaba
India

Ganesh Chaturthi Shayari: गणेश जी के भक्तों को सुनाएं ये शायरियां, माहौल को बनाएं खुशहाल

Reading Time: 2 minutes

Happy Ganesh Chaturthi shayari in hindi: गणेश चतुर्थी आज यानि 31 अगस्त को मनाई जा रही है. ऐसे में आप गणेश जी के भक्तों को कुछ शायरियां सुना सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में…

Ganesh Chaturthi Shayari: गणेश जी के भक्तों को सुनाएं ये शायरियां, माहौल को बनाएं खुशहाल

Happy Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्योहार गणेश भक्तों के लिए बेहद ही खास और महत्वूपर्ण होता है. बता दें कि ये पर्व भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल आज यानि 31 अगस्त को ये दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप गणेश भक्तों को कुछ शायरियां सुना सकते हैं या फोन पर भेज सकते हैं. ऐसे में भक्तों को गणेश जी से जुड़ी शायरियों के बारे में पता होना चाहिए. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गणेजी से जुड़ी कौन-सी शायरियां सुना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

गणेश जी के लिए शायरी

  1. मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
    सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
    किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
    तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात
  2. नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
    आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
    हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
    गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें
  3. गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
    सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
    जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
    कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
  4. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
    ये गणेश जी का दरबार है
    देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
    अपने हर भक्त से प्यार है
  5. गणेश जी का रूप निराला हैं
    चेहरा भी कितना भोला भाला है
    जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
    उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं
  6. ढोल-ताशों का जोर है,
    भजन में भक्त विभोर है
    गणपति बप्पा का शोर है
    ऐसा दिल ही तो प्योर है
  7. 1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार।
    5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।
  8. आपका और खुशियों का
    जन्म-जन्म का साथ हो
    आपकी तरक्की की
    हर जुबां पर बात हो
    जब कोई मुसीबत आए
    गणेश हमेशा आपके साथ हो
  9. सुख करता जय मोरया,
    दुख हरता जय मोरया।
    कृपा सिन्धु जय मोरया,
    बुद्धि विधाता मोरया।
    गणपति बप्पा मोरया,
    मंगल मूर्ती मोरया।

Related posts

Sushant case: CBI denies sharing any details with media

Devender Mahto

Pak Army raises white flag on LoC to recover bodies

Devender Mahto

Busy Mumbaikars take break, join in anti-CAA protest

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More