KhabriBaba
India

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी की पूजा अधूरी है इन 5 चीजों के बिना, जानें यहां उनके बारे में

Reading Time: 3 minutes

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश की पूजा के दौरान यदि आप इन 5 चीजों को ले जाना भूल गए तो भगवान गणेश उस पूजा को स्वीकार नहीं करते. ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं आगे…

Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले कोई भी मंगल कार्य या शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश को याद किया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी पर यदि आप गणेश जी की पूजा करने जा रहे हैं तो ऐसे में पूजा में यदि आप कुछ चीजों को नहीं जोड़ेंगे तो गणेश भगवान पूजा स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसे में आपको इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप पूजा में किन चीजों को लेकर जाएं. पढ़ते हैं आगे…Also Read – गणेश चतुर्थी 2022: अगर पहली बार घर ला रहे हैं गणपति तो स्थापना करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इन चीजों को न भूलें

  1. पूजा के दौरान आप सब के पास दूर्वा या दूब घास का होना जरूरी है. भगवान गणेश को यह बेहद पसंद है. ऐसे में पूजा के समय दूर्वा जरूर समर्पित करें.
  2. श्री गणेश को मोदक बेहद पसंद है. इसके अलावा मोतीचूर के लड्डू भी उन्हें अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में आप गणेश पूजा के दौरान श्री गणेश को मोदक और लड्डू का भोग जरूर लगाएं. इनके बिना पूजा अधूरी है.
  3. गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं. ये बेहद ही शुभ माना जाता है. वहीं गणेश जी को सिंदूर बेहद पसंद है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
  4. श्री गणेश जी को फलों में केला बेहद ही प्रिय है. ऐसे में आप गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को केले का भोग जरूर लगाएं. ध्यान रहे कि एक केला ना चढ़ाएं बल्कि केले को जोड़े में चढ़ाएं.
  5. गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को लाल फूल जरुर चढ़ाएं. लाल फूल भगवान गणेश को अत्यंत ही प्रिय हैं. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें. Also Read – गणेश चतुर्थी 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहार, किस दिन होगी गणपति स्थापनाAlso Read – Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन दिखाई दे चूहा तो हो जाइए सतर्क, मिल सकते हैं शुभ व अशुभ संकेत

Related posts

9 more kids die in Kota, Dec toll rises to 100

Devender Mahto

Aazad says there will be 5,000 more Shaheen Baghs in 10 days

Devender Mahto

Pak should immediately release Jadhav: Jaishankar

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More