KhabriBaba
Business

Dolly Khanna ने इस केमिकल स्‍टॉक में बढ़ाया स्‍टेक, 1 साल में दे चुका है 76% रिटर्न

Reading Time: 2 minutes

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयर पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है.

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयर पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्‍ना ने इस कंपनी के 15 हजार से ज्‍यादा नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इस शेयरों के रिटर्न की बात करें, तो बीते 1 साल में पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स का शेयर करीब 76 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. डॉली खन्‍ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं.

Dolly Khanna ने पोंडी ऑक्साइड्स में खरीदे 15K शेयर 

BSE पर उपलब्‍ध जून 2022 (Q1FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना ने पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 3.91 फीसदी (2,27,252 इक्विटी शेयर) कर ली है. मार्च 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्‍टॉक में होल्डिंग 3.64 फीसदी (2,11,461 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्‍ना ने स्‍टॉक में जून तिमाही के दौरान 0.27 फीसदी (15,791 शेयर) स्‍टेक खरीदा है. इस शेयर में निवेशकों को बीते एक साल में 76 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. इस शेयर ने 19 अप्रैल 2022 को 52 हफ्ते का हाई (929.55 रुपये) बनाया. जबकि, 17 जुलाई 2021 को शेयर ने 52 हफ्ते का (312.70 रुपये) देखा.
Dolly Khanna Portfolio में 23 शेयर

30 जून 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 23 शेयर हैं. जून 2022 तिमाही के दौरान उन्‍होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्‍टेक बढ़ाया और कुछ में घटाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 511.8 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है. 
 

Related posts

Stock market breaks down after opening in green mark, Reliance shares gain momentum

Devender Mahto

Hydroxy chloroquine drug will be exported only to foreign governments

Devender Mahto

India prepares to beat China in export

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More