एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनकी भतीजी का निधन को गया है।
नई दिल्ली || August 2, 2022 4:28:48 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनकी भतीजी का निधन को गया है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने भतीजी के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया है लेकिन उन्होंने तान्या के जाने का दुख जताया है।
दीया मिर्जा ने किया पोस्ट
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर भतीजी तान्या की एक तस्वीर साझा शेयर की है, साथ ही कैप्सन में लिखा कि ‘मेरी भतीजी.. मेरी बच्ची.. मेरी जान…अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, तुम्हें शांति और प्यार मिले। आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। ओम शांति।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर भतीजी तान्या की एक तस्वीर साझा शेयर की है, साथ ही कैप्सन में लिखा कि ‘मेरी भतीजी.. मेरी बच्ची.. मेरी जान…अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, तुम्हें शांति और प्यार मिले। आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। ओम शांति। इसी के साथ दीया मिर्जा ने अपनी पोस्ट में पीले दिल, बाघ, और हाथ जोड़ने वाला इमोजी शामिल किया है।