KhabriBaba
India

Delhi Politics: MLA की बैठक में नहीं पहुंचे ये 8 विधायक, सामने आई बड़ी वजह

Reading Time: 3 minutes

Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक सीएम आवास पर खत्म हो चुकी है. इस बैठक में पार्टी के 8 विधायक नहीं पहुंचे. वहीं, बैठक से पहले AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि उनके 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है.

Delhi Politics: MLA की बैठक में नहीं पहुंचे ये 8 विधायक, सामने आई बड़ी वजह

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज है. नई आबकारी नीति से शुरू हुई राजनीति अब और तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि उनकी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. विधायकों को 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. इस बीच खबर आई कि पार्टी के कई विधायक संपर्क में नहीं है. इस बीच AAP के विधायकों की बैठक में 8 विधायक नहीं पहुंचे.

कई विधायकों से नहीं हो पा रहा संपर्क

इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों की जरूरी बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई. बैठक में 52 विधायक पहुंचे. बैठक में AAP के 8 विधायक मौजूद नहीं रहे. इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हिमाचल गए हुए हैं, सत्येंद्र जैन जेल में हैं, स्पीकर राम निवास गोयल फॉरेन विजिट पर हैं, विनय कुमार और शिवचरण गोयल राजस्थान में हैं, गुलाब सिंह और मुकेश अहलावत गुजरात में हैं, वहीं दिनेश मोहनिया दिल्ली से बाहर गए हैं.

’40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश’

विधायकों की बैठक से पहले AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. सभी को बैठक का मैसेज दिया गया है. जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका, उनसे भी संपर्क किया जाएगा. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि सभी विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पांडे ने कहा कि बीजेपी 40 विधायकों को तोड़ने की तैयारी कर रही है.

वहीं, AAP विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा, ‘BJP कई दिनों से कोशिश कर रही है कि दिल्ली सरकार को गिरा सके, पहले भी AAP को तोड़ने की और सरकार गिराने की कोशिश हुई है. कई विधायकों ने कहा कि उन्हें 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि AAP के सभी विधायक पार्टी के साथ हैं और पार्टी के साथ रहेंगे.

Related posts

Covaxin launch now depends on clinical sites’ deadline

Devender Mahto

Bird flu: States on alert; Kerala culls chickens, ducks

Devender Mahto

Highest single-day jump in Covid cases, count over 900; death toll 19

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More