KhabriBaba
Bollywood

Chris Rock ने विल स्मिथ के थप्पड़ के बाद Oscar 2023 होस्ट करने से किया इनकार, जानें डिटेल?

Reading Time: 2 minutes

थप्पड़ की घटना के बाद क्रिस ने सुपर बाउल विज्ञापन में आने के अवसर को भी ठुकरा दिया.

हॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock)के ऑस्कर (Oscar 2022) समारोह में सुपरस्टार एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) का थप्पड़ कांड खूब चर्चा में रहा था. दरअसल, ऑस्‍कर अवॉर्ड शो के दौरान विल स्मिथ ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी करने पर होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि इस घटना की बाद उन्होंने माफी मांगी थी और अकादमी द्वारा लिए जाने वाले एक्शन को स्वीकार करने की बात कही थी. लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और एकेडमी ने भी स्मिथ को ऑस्कर से 10 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया. बता दें, अब क्रिस ने अगले साल (Oscar 2023) में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड को होस्ट करने से मना कर दिया है.Also Read – अल्लू अर्जुन की राह पर कार्तिक आर्यन, ‘शहजादा’ एक्टर ने ठुकराया 9 करोड़ का पान मसाला विज्ञापन

बता दें कि क्रिस रॉक 94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था. उन्होंने उनके गंजेपन का मजाक करते हुए कॉमेडियन ने उनकी तुलना जीआई जेन 2 की थी. ये मजाक विल स्मिथ को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को तमाचा जड़ दिया था. Also Read – Kamal Rashid Khan Arrested: कमाल राशिद खान गिरफ्तार, 2020 में किया कंट्रोवर्शियल ट्वीट

ऑस्कर सेरेमनी के दौरान घटी इस घटना के बाद स्मिथ लगातार आलोचना का शिकार बन रहे थे. हालांकि, बाद में अपने भाषण में विल रो पड़े थे और मंच पर क्रिस को थप्पड़ मारने के लिए सभी से माफी मांगी थी. Also Read – फिर से पलटा जाएगा इतिहास का काला अध्याय, ‘जोगी’ बताएगा सिख दंगों की कहानी

Related posts

How Ram Kapoor lost all that weight

Devender Mahto

भोजपुरी के उभरते सितारे जय यादव की फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ इस दिन होगी रिलीज़, गढ़ी जाएगी नई कहानी

Pooja Wanshi

Super 30 Teachers of Bollywood

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More