KhabriBaba
Business

Buy, Sell or Hold: हिंडाल्‍को, आरती इंडस्‍ट्रीज, कमिंस इंडिया, पिडिलाइट, पावरग्रिड, PB फिनटेक में कैसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटजी?

Reading Time: 3 minutes

Buy, Sell or Hold: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Hindalco, Aarti Industries, Cummins India, Pidilite Industries, Power Grid और PB Fintech शामिल हैं. 

Buy, Sell or Hold: ग्‍लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्‍तर से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्‍स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Hindalco, Aarti Industries, Cummins India, Pidilite Industries, Power Grid और PB Fintech शामिल हैं. 

Hindalco 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Hindalco पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 565 से घटाकर 560 रुपये कर दिया है. Jefferies ने स्‍टॉक पर Hold की रेटिंग दी है. टारगेट 310 से बढ़ाकर 380 किया है. 10 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 440 रुपये पर बंद हुआ था.

Aarti Industries

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Aarti Industries पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 957 रुपये कर दिया है. 10 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 820 रुपये पर बंद हुआ था.

Cummins India

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Cummins India पर रेटिंग Reduce बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 770 रुपये कर दिया है. 10 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 1167 रुपये पर बंद हुआ था.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Power Grid पर Outperform की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये दिया है.  Morgan Stanley ने स्‍टॉक पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 239 रुपये दिया है. 10 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 224 रुपये पर बंद हुआ था.

PB Fintech

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने PB Fintech पर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये दिया है. Citi ने स्‍टॉक पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 900 रुपये से घटाकर 750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 10 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 561 रुपये पर बंद हुआ था. 

Related posts

Big shock: LPG cylinders become expensive, prices have increased so much

Devender Mahto

Know benefit of tax rebate on expenses incurred on stamp duty

Devender Mahto

Income tax cuts are the next agenda of Modi government?

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More