KhabriBaba
India

Bank Holidays September 2022 : सितंबर में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, इसमें नियमित छुट्टियां नहीं हैं शामिल

Reading Time: 2 minutes

Bank Holidays September 2022 : सितंबर 2022 में बैंकों में आठ दिन अवकाश रहेगा. इसमें नियमित छुट्टियां शामिल नहीं है. बैंक दूसरे चौथे शनिवार और माह में पड़ने वाले हर रविवार को बंद रहते हैं. इस तरह से सितंबर में बैंकों में लगभग आधे महीने ही काम काज हो पाएगा.

Bank Holidays September 2022 : सितंबर में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, इसमें नियमित छुट्टियां नहीं हैं शामिल

Bank Holidays September 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, सितंबर 2022 के महीने में बैंक कुल 8 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसे नियमित अवकाश शामिल नहीं हैं.Also Read – Bank Holidays : कुछ जगहों पर आज भी बंद रहेंगे बैंक, जानें- इस हफ्ते कितने दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां?

आरबीआई के अनुसार, कई बैंक अवकाश क्षेत्रीय हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य और बैंक से बैंक में भिन्न हो सकते हैं. इस महीने की तरह, सभी आठ अवकाश क्षेत्रीय अवकाश हैं. साथ ही, जिन दिनों ये वित्तीय संस्थान गैर-कार्यात्मक होते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहती हैं. Also Read – Bank Holiday : त्योहारों के इस सीजन में इन शहरों में कल से 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी सूची

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सितंबर में बैंक की छुट्टियां इस प्रकार हैं: Also Read – Bank Holidays : इस हफ्ते 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक के काम से निकलने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

1 सितंबर: गणेश चतुर्थी दूसरा दिन – पणजी

6 सितंबर: कर्म पूजा – रांची

7 सितंबर: पहला ओणम – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

8 सितंबर: तिरुवोनम – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

9 सितंबर: इंद्रजात्रा – गंगटोक

10 सितंबर: श्री नरवाना गुरु जावंती – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

26 सितंबर: लैनिंग्थौ सनमही की नवरात्रि स्थापना / मेरा चौरेन हौबा – जयपुर, इंफाल

सप्ताहांत की छुट्टियों की सूची

4 सितंबर: पहला रविवार

10 सितंबर: दूसरा शनिवार

11 सितंबर: दूसरा रविवार

18 सितंबर: तीसरा रविवार

24 सितंबर: चौथा शनिवार

25 सितंबर: चौथा रविवार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश; और बैंकों के खाते बंद करना.

Related posts

MHA cancels citizenship of TRS MLA for concealing facts

Devender Mahto

Despite pressure, will remain firm on Art 370, CAA: PM

Devender Mahto

Spectacular Shortlist for Best Astronomy Photos of the Year

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More