शाकिब अल हसन पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि बांग्लादेश की टीम (Bangladesh vs Afghanistan Dream11 Team) से एशिया कप के दौरान ज्यादा उम्मीद नहीं रखी जाए. उनका लक्ष्य टीम को आगामी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है.
Bangladesh vs Afghanistan Dream11 Team Prediction: एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में आज मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम के समक्ष शाकिब उल हसन की बांग्लादेश की चुनौती है. बांग्लादेश आज इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. दूसरी और अफगानिस्तान की टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आती है. पहले मैच में वो श्रीलंका को करीब 10 ओवर के अंतर से मात दे चुके हैं. यही वजह है कि अफगानिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. उनकी नेट रन रेट +5.176 की है. ऐसे में अगर मोहम्मद नबी की टीम आखिरी मैच करीबी अंतर से हार भी जाती है तो भी उन्हें अगले दौर में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.Also Read – BAN vs AFG, Live Streaming: अफगानिस्तान के पास सुपर-4 में क्वालीफाई का मौका, कितने बजे शुरू होगा मैच?
अफगानिस्तान केवल तभी अगले दौर में जाने से चूक सकती है अगर वो बांग्लादेश से उसी तर्ज पर शिकस्त का सामना करें जिस तरह उन्होंने श्रीलंका को हराया है. साथ ही श्रीलंका को अपना अगला मैच बड़े अंतर से बांग्लादेश के खिलाफ जीतना होगा. ड्रीम11 खेलने के शौकीन फैन्स यहां हमारी टीम से रूबरू हो सकते हैं. Also Read – विराट कोहली T20I में 50 की औसत वाले क्लब से बाहर, पाक के खिलाफ गंवाया विशेष कीर्तिमान
मेरी ड्रीम11 टीम (BAN vs AFG My Dream11 Team Prediction)
कप्तान: शाकिब उल हसन Also Read – एशिया कप में टीम का साथ छोड़ लंदन पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, कराएंगे घुटने का इलाज
उपकप्तान: राशिद खान
बल्लेबाज: महमूदुल्लाह रियाद, हजरतुल्लाह जजई, अफीफ हुसैन,
विकेटकीपर: अफीक हुसैन
ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, मोसाद्देक हुसैन
गेंदबाज: मुस्ताफिजुर रहमान, फजल हक फारूकी, मोहम्मद सैफुद्दीन
बांग्लादेश के संभावित-11
मोहम्मद नईम, सब्बीर रहमान, अनामुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन
अफगानिस्तान के संभावित-11
नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जनात