हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बताया कि उन्हें 2018 की सभी बातें याद आ रही थीं, वही मैदान था और वही ड्रेसिंग रूम, हालांकि पांड्या ने कहा कि तब से अब तक का सफर उनका बहुत सुंदर रहा है।
2018 एशिया कप का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। ग्रुप-ए का पांचवां मैच था और इसी मैच में हार्दिक पांड्या को पीठ में दिक्कत हुई थी। गेंदबाजी के दौरान पांड्या इतने दर्द में आ गए थे कि मैदान से बाहर उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था। उस इंजरी ने हार्दिक को लंबे समय तक परेशान किया, लेकिन अब पांड्या पहले से बेहतर होकर लौटे हैं। उन्होंने अपने इस पूरे सफर के बारे में मैच के बाद खुलकर बात की। हार्दिक ने बीसीसीआई टीवी पर रविंद्र जडेजा से बातचीत के दौरान बताया कि यह सबकुछ उनको याद आ रहा था।
इसे भी पढ़ेंः IND vs PAK: वसीम अकरम ने जब-जब रोहित पर उठाई अंगुली, खानी पड़ी मुंह की
जडेजा ने हार्दिक से पूछा, ‘अच्छा मुझे ये बताओ कि पिछली बार 2018 में एशिया कप था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आपको पीठ में दर्द हुआ था, अब आप भगवान की दया से सब ठीक है और बढ़िया जा रहा है। एशिया कप 2018 से वही पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच से लेकर इस मैच तक का सफर कैसा रहा? ‘
इसे भी पढ़ेंः नई जिम्मेदारी के खांचे में फिट बैठे जडेजा, लेकिन अब ये है बड़ा सवाल
हार्दिक पांड्या ने जवाब देते हुए कहा, ‘सच बताऊं तो मुझे सब याद आ रहा था। मैं यहां से स्ट्रेचर पर बाहर गया था और वही ड्रेसिंग रूम था। ऐसे में ऐसा लगता है कि आपने कुछ हासिल किया है। क्योंकि जिस तरह से चीजें हुईं, उसके बाद इस तरह से मौका मिलना और टीम को जिताना। तो यह सफर बहुत सुंदर है। तो इस सफर का फल हमें मिलता है लेकिन बिहाइंड द सीन सोहम देसाई और नितिन पटेल को मैं अपने कमबैक का क्रेडिट देना चाहूंगा।’ हार्दिक ने तीन विकेट निकाले और नॉटआउट 33 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने।