अनुपमा की शाह परिवार के घर में खूब बेइज्जती की गई जिससे अनुज, बापूजी, किंजल के अलावा काव्या को भी बहुत दुख हुआ। काव्या ने तो इसके लिए वनराज, बा, पाखी और सभी घरवालों को खूब सुनाया है।
अनुपमा शो में कुछ दिनों में खूब हंगामा मचा। शाह परिवार के घर में अनुपमा की पाखी, तोषू और वनराज ने खूब बेइज्जती की। इतना ही नहीं, वनराज और पाखी ने तो अनुपमा को घर से बाहर भी जाने को कहा था। वहीं अनुपमा ने फैसला लिया कि वह अब शाह परिवार के घर पर कभी नहीं जाएगी। अब अनुज और छोटी अनु, कपाड़िया हाउस में अनुपमा को खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं अनुपमा के जाने के बाद अब काव्या सभी की क्लास लगा रही है और साथ ही उसने सभी को धमकी दी है कि जैसे अनुपमा के साथ इस घर में हुआ है, वैसा कोई उसके साथ करने की कभी सोचे भी नहीं।
काव्या कहती है, ‘घर में जो अनुपमा के साथ हुआ इससे ये तो क्लीयर है कि इस घर के लिए कुछ भी करना पॉइंटलेस है। वनराज तुम, बा, पाखी और तोषू किसी के सगे नहीं हो सकते। किसी से खुश नहीं हो सकते। अगर अनुपमा से खुश नहीं हुए तो मुझसे क्या होगा इसलिए अब मैं किसी के लिए कुछ नहीं करने वाली। मैं बतौर परिवार सभी को प्यार करूंगी, रिस्पेक्ट करूंगी, लेकिन हां मैं किसी के नीचे दबके नहीं रहूंगी और ना किसी के ताने सुनूंगी। ‘
फिर काव्या, बा की तरफ देखती है और कहती है कि ये मेरी आईब्रो है इसलिए मैं उसे बढ़ाऊंगी, मेरे बाल हैं मैं कर्ल करवाऊंगी। ये मेरी लाइफ है और मैं इसे अपने हिसाब से जियूंगी और अगर किसी ने मुझे ताना मारा तो मैं एक के बदले 100 ताने मारूंगी। आज जो अनुपमा के साथ किया, वैसा किसी ने मेरे साथ करने की कोशिश की तो मैं उसकी बैंड बजा दूंदी। याद रखना मैं अनुपमा नहीं, काव्या हूं।
यह भी पढ़ें : Anupamaa Spoiler: खुद अपने ही बुने जाल में फंस गई पाखी? कपाड़िया हाउस में एंट्री पर लगा बैन!
‘तुम लोग कभी हंस नहीं पाओगे, तुम खुशी और चैन ये सब डिजर्व नहीं करते, लेकिन अनुपमा करती है। कान्हा जी करें अनुपमा खुश रहे वह बहुत खुश रहे।’
काव्या की इन बातों को सुनकर वनराज और बा को झटका लगता है। दोनों समझ गए हैं कि काव्या अब किसी से दमके रहने वाली नहीं है।