Adani Power Stock Price: अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को अपर सर्किट लगा था. कंपनी के इस बयान के बाद इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था कि वह 7,017 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू के साथ DB Power का अधिग्रहण करेगी. हालांकि, मंगलवार को इस स्टॉक में लोअर सर्किट लगा.
नई दिल्लीः एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की पावर सेक्टर की कंपनी अडानी पावर (Adani Power Ltd.) के शेयरों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया. कंपनी के शेयरों में मंगलवार की सुबह लोअर सर्किट लगा. इसके बाद NSE पर कंपनी के शेयर का भाव पांच फीसदी लुढ़ककर 410.90 रुपये पर आ गया. कंपनी का स्टॉक इससे पिछले सत्र में 432.50 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. मंगलवार को यह गिरावट के साथ 421 रुपये के स्तर पर खुला. इसके बाद इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली. फिर उसके बाद इस शेयर में लोअर सर्किट लगा.
सोमवार को लगा था अपर सर्किट
- ऐमजॉन पर बड़े ब्रैंड के बेस्ट सेलिंग टैबलैट, खरीदने का शानदार मौका |
अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को अपर सर्किट लगा था. कंपनी के इस बयान के बाद इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था कि वह 7,017 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू के साथ DB Power का अधिग्रहण करेगी. BSE पर कंपनी का स्टॉक सोमवार को पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ 432.80 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. वहीं, NSE पर यह 4.98 फीसदी के उछाल के साथ 432.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. यह इस स्टॉक का ना सिर्फ 52 वीक का हाई रहा बल्कि ऑल टाइम हाई भी रहा.
ब्रॉडर मार्केट में जबरदस्त बिकवाली के बावजूद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था. सोमवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 872.28 अंक या 1.46 फीसदी लुढ़ककर 58,773.87 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ था.
मंगलवार को भी गिरावट के साथ खुले बाजार
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली. सुबह 10:22 सेंसेक्स में 96.19 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 58,870.06 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. वहीं, NSE Nifty पर 45.25 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,535.95 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.