KhabriBaba
India

Aadhaar Card के लिए अपॉइंटमेंट कैंसिल होने पर दिया जाता है रिफंड, जानिए UIDAI का नियम

Reading Time: 2 minutes

अगर आधार के लिए बुक किए गए अपॉइंटमेंट पर आप किसी कारण से नहीं पहुंच पाते हैं और आधार संंबंधी काम के लिए आपने पैसे का भुगतान कर दिया है तो UIDAI रिफंड देगा।

Aadhaar Card के लिए अपॉइंटमेंट कैंसिल होने पर दिया जाता है रिफंड, जानिए UIDAI का नियम

आधार एक जरूरी दस्‍तावेज है, जिसका इस्‍तेमाल हर जरूरी कामों में उपयोग होता है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने, अपडेट करने और अन्‍य सुविधाएं अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से देता है। साथ ही सीएससी सेंटर्स और आधार सेंटर पर जाकर भी आधार को अपडेट किया जा सकता है।

हालांकि कई काम यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर पूरा किया जा सकता है तो वहीं कुछ काम को बिना आधार सेंटर जाए पूरा नहीं किया जा सकता। आधार सेंटर पर आपको लंबा इंतजार न करना पड़े, इस कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कराने की सुविधा दी जाती है। एक बार अपॉइंटमेंट बुक कराकर आप तय समय पर जाकर आधार संबंंधी काम को पूरा करा सकते हैं।

वहीं अगर आधार के लिए बुक किए गए अपॉइंटमेंट पर आप किसी कारण से नहीं पहुंच पाते हैं और आधार संंबंधी काम के लिए आपने पैसे का भुगतान कर दिया है तो UIDAI रिफंड देगा। इसके साभ ही आपके पास अपॉइंटमेंट को आगे बढ़ाने का भी विकल्‍प दिया जाता है।

Related posts

PHOTOS: IAF’s Chinook begins operations in Siachen

Devender Mahto

AYUSH ministry to explore therapies for COVID-19 containment

Devender Mahto

Eid to be celebrated in India on Monday

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More