KhabriBaba
International

50MP कैमरे वाले Realme फोन पर 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 10 अगस्त तक ऑफर

Reading Time: 3 minutes

रियलमी GT 2 प्रो पर 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह धमाकेदार ऑफर 10 अगस्त तक कंपनी की साइट पर लाइव रहेगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।

50MP कैमरे वाले Realme फोन पर 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 10 अगस्त तक ऑफर

प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो रियलमी का खास ऑफर आपके लिए ही है। कंपनी अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर 10 अगस्त तक लाइव रहेगा। रियलमी का यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरिएंट 57,999 रुपये का है। 

रियलमी GT 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी का यह फोन 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.7 इंच के 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्धहै। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा लगा है। फोन में मिलने वाला प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के  साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: तहलका मचाने आ रहा Motorola का एक और दमदार फोन, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह 65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

Related posts

Pak judge ‘blackmailed’ to convict Nawaz Sharif, says daughter

Devender Mahto

But my schooling is from Shillong and Shima as dad was in Govt job.

Pooja Wanshi

Refund full fee of students who cancel admission before Oct 31: UGC to higher education institutions

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More