झारखंड के दुमका में 12वीं कक्षा की लड़की को जिंदा जलाकर मारने के मामले की जांच के लिए सीआईडी की एक टीम पीड़िता के घर पहुंची है. डीएसपी के नेतृत्व में यह टीम सुबूत इकट्ठा कर रही है, जिन्हें गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Dumka Class 12 girl death case: झारखंड के दुमका में 12वीं की एक लड़की को एक सिरफिरे आशिक ने जिंदा जला दिया था. 90 फीसद जल चुकी लड़की ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सीआईडी कर रही है. आज यानी मंगलवार 30 अगस्त को सीआईडी की 10 सदस्यीय जांच टीम पीड़िता के घर जांच के लिए पहुंची.Also Read – Ankita Singh Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, NCW ने झारखंड पुलिस से 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी
सीआईडी की इस टीम का नेतृत्व डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने किया. इस टीम में फॉरेंसिक साइंस लैब और फिंगर प्रिंट ब्यूरो के सदस्य भी शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि हम यहां सबूत जुटाने के लिए आए हैं और इन सबूतों को बाद में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाएगा. Also Read – अंकिता सिंह मर्डर केस: युवती को जिंदा जलाने की घटना पर सीएम सोरेन बोले- आरोपी को जल्द और सख्त सजा मिले
सीआईडी के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें कल यानी सोमवार 29 अगस्त को यहां आने और मामले की जांच करने के आदेश मिले थे. इससे पहले झारखंड पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर एमएल मीणा ने बताया कि लड़की को जिंदा जलाकर मारने के मामले की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. Also Read – अंकिता की मौत पर झारखंड में बवाल, एकतरफा प्यार में शाहरुख ने जलाया जिंदा; धारा 144 लागू
पीड़िता के घर से सुबूत जुटाती जांच टीम
मीणा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी जांच एसपी की देखरेख में होगी. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्हों कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.