Stocks to Buy: जेएम फाइनेंशियल पर ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस और अर्निंग्स के टारगेट भी रिवाइज किए हैं.
Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. घरेलू बाजार में अर्निंग्स सीजन इस समय में कंपनियों के स्टॉक रिव्यू के लिहाज से एक अहम ट्रिगर है. ज्यादातर कंपनियों के अप्रैल-जून 2022 के नतीजे आ गए हैं. बेहतर नतीजों के दम पर कई स्टॉक्स निवेश के नजरिए बेहतर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्टॉक पर निवेश की सलाह दे रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर फाइनेंशियल सेक्टर का जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) है. कंपनी ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. 100 रुपये से कम कीमत के इस फाइनेंशियल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस और अर्निंग्स के टारगेट भी रिवाइज किए हैं. जेएम फाइनेंशियल के स्टॉक 6 अगस्त 2022 को हरे निशान में ट्रेड करते नजर आए.
JM Financial: ₹122 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने फाइनेंशियल सेक्टर कंपनी जेएम फाइनेंशियल के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 122 रुपये रखा है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 61.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव आगे निवेशकों को 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. यानी, निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर में करीब 39 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जेएम फाइनेंशियल का पहली तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. तिमाही आधार पर 5 फीसदी और सालाना आधार पर 16 फीसदी कम रहा. इससे कंसॉलिडेटेड RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 3.2 फीसदी और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 8.8 फीसदी रहा. बैलेंस शीट को लेकर मेनेजमेंट के गाइडेंस पर नजर है. FY24 तक मॉर्गेज लेंडिंग पोर्टफोलियो 15000 करोड़ का टारगेट है. इसमें होलसेल मॉर्गेस 12000 करोड़ और रिटेल मॉर्गेज 3000 करोड़ रुपये है. एसेट क्वालिटी बेहतर से लेकर इन्वेस्टमेंट बैंक बिजनेस, AWS बिजनेस और म्यूचुअल फंड AUM पर कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार है. साथ ही टारगेट प्राइस 125 से घटाकर 122 रुपये किया है.
JM Financial: कैसे रहे Q1 नतीजे
जेएम फाइनेंशियल का अप्रैल 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 170.01 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर 16.31 फीसदी कम गिरावट है. जून 2022 तिमाही में अर्निंग्स पर शेयर 1.78 रुपये रहा. पिछली तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड नेट वर्थ 7809 करोड़ रुपये रही. 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में फाइनेंशियल कंपनी का ग्रॉस एनपीए 3.52 फीसदी और नेट एनपीए 2.31 फीसदी रहा. जबकि Q1FY22 में यह क्रमश: 3.46% और 1.89% रहा.