KhabriBaba
India

शिवाजी पार्क पर इस साल दशहरा की रैली किसकी? परमिशन की अटकलों के बीच जानें क्या बोले उद्धव ठाकरे…

Reading Time: 2 minutes

Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना (Shiv Sena) पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था.

Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को ऐलान किया कि पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में ही होगी. ठाकरे का यह बयान उनकी अगुवाई वाले पार्टी के धड़े को BMC से रैली के लिए अब तक मंजूरी नहीं मिलने की पृष्ठभूमि में आया है. शिवसेना (Shiv Sena) पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था. यह इस साल जून में शिवसेना में विभाजन के बाद उसकी पहली दशहरा रैली होगी.

Also Read – Maharashtra News: चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अधिकारी शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली के लिए उसके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार ‘दमनकारी’ है. दशहरा इस साल पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा. Also Read – ’50 खोखे एकदम ओके’ के लगे नारे, महाराष्ट्र में विधानसभा के बाहर भिड़े शिंदे गुट और विपक्षी विधायक

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवाजी पार्क आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा, ‘शिवसेना का वार्षिक समागम शिवतीर्थ में होगा.’ शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ’ कहकर पुकारती है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर 1997 से इस साल मार्च तक शिवसेना का नियंत्रण रहा है. मार्च में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव नहीं हो पाए हैं. बीएमसी का कामकाज इस समय प्रशासक देख रहे हैं.

Related posts

Broadband, 2G Internet partially restored in J-K

Devender Mahto

Hegde says Gandhi’s struggle for freedom was drama; BJP issues notice

Devender Mahto

Rebel Madhya Pradesh Cong MLAs join BJP

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More