KhabriBaba
India

शिवसेना प्रमुख उद्धव का बीजेपी पर निशाना, कहा-नए सिरे से पार्टी को खत्म करने की साजिश

Reading Time: 3 minutes

Uddhav thackeray new statement on BJP: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी को खत्म करने की नए सिरे से साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले हमें विभाजित किया और अब नए सिरे से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा पहले उसने पार्टी को विभाजित किया अब खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं. ANI

मुंबई. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को पहले भी विभाजित करने के प्रयास किये गये थे, लेकिन इस बार नये सिरे से पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उद्धव ठाकरे ने यहां अपने आवास मातोश्री में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. दरअसल, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले एक धड़े ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में हालिया राजनीतिक संकट के मद्देनजर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दायर याचिकाओं में उठाये गये कुछ संवैधानिक सवालों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे-नीत प्रतिद्वंद्वी गुट से बुधवार को नये सिरे से जवाब दाखिल करने को कहा.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘पहले, शिवसेना को विभाजित करने के प्रयास किए गए थे लेकिन अब पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. ठाकरे स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें नड्डा ने कहा था कि आने वाले समय में केवल भाजपा जैसी विचारधारा से प्रेरित राजनीतिक दल ही बचेंगे, जबकि परिवारों द्वारा शासित अन्य दल तबाह हो जाएंगे. ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर रविवार को की गई तलाशी पार्टी को खत्म करने की एक ‘साजिश’ का हिस्सा थी.

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे उनके निवास स्थान पर उनके परिवार से मिलने गए थे और कहा था कि शिवसैनिक कभी झुकता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, उन्हें परेशान किया जाएगा. उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सब का दिन एक समान नहीं होता. आज अगर किसी का समय है तो कल उसका बुरा दिन भी आता है. ऐसे समय में क्या हाल होगा, यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा अब सबकुछ ईडी, सीबीआई है फिर सरकार की क्या जरूरत.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Related posts

After meeting Shah, dissident Manipur MLAs withdraw resignations

Devender Mahto

Gehlot camp MLAs to be shifted to Jaisalmer

Devender Mahto

China’s spacecraft successfully brings home moon samples

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More