KhabriBaba
Bollywood

शहनाज गिल से फैन ने कह दी कुछ ऐसी बात, एक्ट्रेस के चेहरे का उड़ गया रंग, हो गईं उदास और फिर….

Reading Time: 3 minutes

Shehnaaz Gill Viral video: इस बीच शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में फैन्स कुछ ऐसा कहती दिख रही हैं, जिसे सुन शहनाज उदास हो जाती हैं और उनके हावभाव बदल जाते हैं।\\

शहनाज गिल से फैन ने कह दी कुछ ऐसी बात, एक्ट्रेस के चेहरे का उड़ गया रंग, हो गईं उदास और फिर....

अभिनेत्री व सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को फैन्स से बेशुमार प्यार मिलता है। शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उनके फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद करते हैं। शहनाज गिल भी अपने फैन्स पर खूब प्यार लुटाती हैं और सिर्फ रील ही नहीं बल्कि रियल वर्ल्ड में भी दिल जीत लेती हैं। इस बीच शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में फैन्स कुछ ऐसा कहती दिख रही हैं, जिसे सुन शहनाज उदास हो जाती हैं।

क्या है शहनाज का वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ फैन्स शहनाज के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं और तभी एक फैन जोर से ‘सिडनाज’ चिल्ला देती है। ये सुनकर शहनाज एक दम से उदास हो जाती हैं, उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और उन्हें देखकर लगता है कि वो यादों में खो गई हैं। शहनाज के वीडियो को फैन्स तेजी से शेयर कर रहे हैं।

‘सिडनाज’ की जोड़ी
याद दिला दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। ऑफस्क्रीन ही नहीं दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आती है। इतना ही नहीं फैंस ने तो दोनों का नाम सिडनाज तक रखा है।वहीं जब सिद्धार्थ का निधन हो गया था तब वह बुरी तरह टूट गई थीं। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज सोशल मीडिया और पब्लिक से दूर हो गई थीं। हालांकि फिर शहनाज ने खुद को संभाला और वह अब काम पर वापसी कर चुकी हैं। शहनाज अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी हैं।

शहनाज का डेब्यू
बता दें कि शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी उन्हें पसंद करते हैं। शहनाज और सलमान, स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। शहनाज, सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के साथ ही बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं इसके अलावा शहनाज गिल, अभिनेता संजय दत्त, अरशद वारसी और बोमन ईरानी के साथ ‘संजू बाबा चले अमेरिका’ के लिए अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रही हैं। शहनाज ने खुद इसका वीडियो शेयर किया था।

इंस्टा क्वीन हैं शहनाज गिल
शहनाज गिल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।  शहनाज के इंस्टा पर 11.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जानकारी के मुताबिक किसी भी पोस्ट को अपने अकाउंट से शेयर करने के लिए शहनाज 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके साथ शहनाज को लग्जरी कारों का काफी शौक हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कार कलेक्शन में दो करोड़ रुपये की Mercedes-Benz S-Class, 1.2 करोड़ रुपये की Jaguar XJ और 65 लाख रुपये की Range Rover मौजूद है।

Related posts

Pix: What are Diana, Athiya, Huma upto?

Devender Mahto

Trailer: Judgmentall Hai Kya looks wow

Devender Mahto

Brahmastra Star Cast Fees: ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर-आलिया ने वसूली मोटी रकम, जानें स्टार कास्ट की फीस

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More