बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा तो लोगों ने भी कमेंट्स किए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही आरजेडी के नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व
मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमें तानाशाही सरकार को हटाना है, नरेंद्र मोदी को हटाना है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह झूठ बोलते हैं, महागठबंधन सरकार पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने 16 अगस्त को कहा था कि महा गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में बाहुबलीयों की भरमार है।