Pregnancy Stretch Marks: बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक सेल्फी में अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाए.
Pregnancy Stretch Marks: बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक सेल्फी में अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाए. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने जो यह सेल्फी साझा की है उसमें उनके स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे हैं. इस फोटो में वह ग्रे स्वेटपैंट के साथ काले रंग का क्रॉप टॉप पहने हुए दिखाई दे रही है. इससे पहले मलाइका ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो कि उनके दोस्त की शादी समारोह का था. इसमें मलाइका अपने ब्बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.
काम की बात करें तो, अभिनेत्री के रूप में मलाइका ने ‘कांटे’ और ‘ईएमआई’ फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
मलाइका टेलीविजन शो ‘नच बलिए’ में तीन जजों में से एक के रूप में नजर आई थीं.
इसके बाद वह ‘जरा नचके दिखा’, ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो में भी नजर आई हैं.