KhabriBaba
India

मंदिर में मुस्लिम मंत्री के साथ दर्शन करने गए नीतीश कुमार, बीजेपी ने साधा निशाना

Reading Time: 3 minutes

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक अन्य धर्म के एक मंत्री को एक प्राचीन मंदिर के अंदर ले जाकर हिंदू संवेदनाओं का जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया. इस मंदिर में अन्य धर्मों के लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है.

मंदिर में मुस्लिम मंत्री के साथ दर्शन करने गए नीतीश कुमार, बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक अन्य धर्म के एक मंत्री को एक प्राचीन मंदिर के अंदर ले जाकर हिंदू संवेदनाओं का जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया. इस मंदिर में अन्य धर्मों के लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है.

गया के विष्णुपद मंदिर में किए थे दर्शन
कुमार ने सोमवार को गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और उनके साथ उनके नए सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के कैबिनेट सहयोगी मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी थे. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग रखने वाले पसमांदा मुस्लिम समाज से आने वाले मंसूरी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री के साथ मंदिर के दर्शन का अवसर पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.’

परंपरा के अनुसार बिहार में मंत्रियों को जिलों के प्रभार दिए जाते हैं, जहां वे संबंधित कार्यक्रम समन्वय समिति के प्रमुख भी होते हैं. मंसूरी को गया का प्रभार दिया गया है. हालांकि बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

‘मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से मांगें माफी’
उन्होंने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं. क्या वह मक्का के अंदर प्रवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.’ जायसवाल ने पूछा कि हिंदुओं को हमेशा सहिष्णुता के नाम पर अपनी धार्मिक संवेदनाओं को क्यों समायोजित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री माफी मांगने से इनकार करते हैं तो उन्हें राज्य विधानसभा सहित हर जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा.’ 

ट्रस्ट के सचिव बोले- मंसूरी के प्रवेश की नहीं थी जानकारी
यह पूछे जाने पर कि मंदिर के पुजारी पीड़ा व्यक्त करने से हिचक रहे हैं, भाजपा नेता ने कहा, ‘एक आम आदमी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है जब मुख्यमंत्री हिंदू संवेदनाओं का जानबूझकर अपमान करने का इरादा रखते हैं.’ मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव शंभू लाल विट्ठल और गजधर लाल पाठक ने कहा कि उन्हें मंसूरी के प्रवेश की जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्हें इससे बचना चाहिए था, क्योंकि परिसर के बाहर एक नोटिस बोर्ड में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवल सनातन धर्म में विश्वास करने वाले को मंदिर के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. 

Related posts

China’s coronavirus death toll crosses 2300, WHO team to visit Wuhan

Devender Mahto

SC allows The Wire to withdraw appeal in Jay Shah case

Devender Mahto

India sixth worst-hit nation by COVID-19, surpasses Italy with 2,36,657 cases

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More