KhabriBaba
India

भारत के अलावा वो 05 देश जो 15 अगस्त को हुए आजाद

Reading Time: 2 minutes

इस साल हम अपनी आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं. 65 अगस्त इस बार जब हम अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह (Independence Day) मनाएंगे तो हमारे साथ 05 देश और अपनी आजादी का जश्न मना रहे होंगे, क्योंकि वो भी आज के ही दिन आजाद हुए थे. इसमें दोनों कोरियाई देश, बहरीन, कांगो शामिल हैं.

 एक दिन बाद देश अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा होगा. पूरे देश में जश्न का माहौल होगा. अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 73 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम होंगे. लेकिन क्या जश्न मनाने वाले सिर्फ हमीं होंगे? नहीं, दुनिया में 05 ऐसे देश और भी हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं.
  • एक दिन बाद देश अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा होगा. पूरे देश में जश्न का माहौल होगा. अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 73 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम होंगे. लेकिन क्या जश्न मनाने वाले सिर्फ हमीं होंगे? नहीं, दुनिया में 05 ऐसे देश और भी हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं.
 भारत की तरह इन पांचों देशों को भी आजादी 15 अगस्त को हासिल हुई थी. आप शायद नहीं जानते हों कि भारत के साथ साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

भारत की तरह इन पांचों देशों को भी आजादी 15 अगस्त को हासिल हुई थी. आप शायद नहीं जानते हों कि भारत के साथ साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

Related posts

Farmers continue to converge on Delhi borders, security upped

Devender Mahto

Coronavirus: What Modiji told a nurse…

Devender Mahto

Jaitley’s statue will be installed in Bihar: Nitish

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More