KhabriBaba
Election

बिहार के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर बोले गिरिराज सिंह- ये शरिया कानून है

Reading Time: 2 minutes

बिहार के स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार में छुट्टी के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शु्क्रवार को छुट्टी होना शरिया कानून है।

बिहार के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर बोले गिरिराज सिंह- ये शरिया कानून है

बिहार के सीमांचल इलाके में कुछ स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार छुट्टी होने का मामला बिहार में राजनीतिक तूल पकड़ गया है। सभी पार्टियों के नेता इसको लेकर अपने पक्ष का बयान भी दे रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता, बेगूसराय से सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले में तीखा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी ठीक नहीं है। गिरिराज सिंह ने इस शरिया कानून बताया। 

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने कहा कि रविवार की जगह स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी होना ठीक नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शरिया का कानून है। उन्होंने आगे कहा कि हर स्कूल में एक समान रविवार को ही छुट्टी होनी चाहिए।

आपको बता दें कि किशनगंज समेत कई जिलों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी होने के मामले में राजनीति गर्म है। बिहार सरकार ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है, साथ ही इस मामले की एक रिपोर्ट भी मांगी है। दूसरी ओर, इस मामले में भाजपा की गठबंधन साथी नीतीश कुमार की जेडीयू के कई नेताओं के बोल इस मामले में बीजेपी से मेल नहीं खा रहे हैं। जदयू एमएलसी खालिद अनवर तो ये तक कह चुके हैं कि अगर लोग ऐसा चाहते हैं कि शुक्रवार को छुट्टी हो तो इसमें फिर किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

Related posts

Swiss Bank में भारतीयों ने कितना पैसा कर रखा है जमा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा खुलासा

Pooja Wanshi

LIVE सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना पर सुनवाई टली:CJI ने शिंदे के वकील से कहा- हमने 10 दिन सुनवाई टाली थी, आपने सरकार बना ली

Pooja Wanshi

‘जिहादी गतिविधियों का अड्डा बन रहा है असम’, निजी मदरसों पर बरसे मुख्यमंत्री सरमा

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More