स्नैप जिस छंटनी की योजना पर काम कर रहा है, उसकी शुरुआत आज बुधवार से हो जाएगी. इसमें कुछ विभागों में बड़े पैमाने पर छंटनी होने का अनुमान है.
फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Snapchat की पैरेंट कंपनी Snap में जल्द ही बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है. अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट The Verge ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से ये जानकारी दी. इसमें बताया गया कि स्नैप, कंपनी के लगभग 6,400 कर्मचारियों में से 20 फीसदी (1280) की छंटनी की योजना बना रही है.
बताया गया कि स्नैप पिछले कई दिनों से जिस छंटनी की योजना पर काम कर रहा है, उसकी शुरुआत आज बुधवार से हो जाएगी. इसमें कुछ विभागों में बड़े पैमाने पर छंटनी होने का अनुमान है. जैसे स्नैपचैट में मिनी ऐप और गेम बनाने के तरीकों पर काम करने वाली टीम बुरी तरह प्रभावित होगी.
Zenly में भी सबसे ज्यादा कटौती होगी. जैनली सोशल मैपिंग ऐप है जिसे साल 2017 में स्नैप ने खरीदा था और ये तब से अलग चल रहा था. इसके अलावा स्नैप की जिस टीम में सबसे ज्यादा छंटनी होगी उसमें हार्डवेयर डिवीजन शामिल है.
कंपनी के एड सेल्स ऑर्गेनाइजेशन को भी स्नैप के चीफ बिजनेस ऑफिसर जेरेमी गोर्मन के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है. पूरे घटनाक्रम पर जब स्नैप के आधिकरिक प्रवक्ता का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
मालूम हो कि कई पिछले कुछ समय से कई मोर्च पर बिजनेस में गिरावट का सामना कर रही है. स्नैप के शेयर की कीमत में भी साल की शुरुआत के बाद से अब तक 80 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
ऐसे हालात में कंपनी ने मई में आगाह किया कि इससे नई भर्ती में कमी आएगी और लागत में भी कटौती होगी. स्नैप ने इसके बाद दूसरी तिमाही में भी निराशाजनक बिजनेस किया.