Priyanka Chopra LA House Pictures: प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजेलिस वाले घर की इनसाइड फोटो पहली बार सामने आई है और उनका लिविंग रूम बहुत ही आलीशान है.
Priyanka Chopra LA House Pictures: बॉलीवुड अभिनेत्री और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने काम की वजह से दुनियाभर में नाम कमा चुकी हैं और फिलहला वो अपने पति निक और बेटी मालती के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं और बतौर मां अपने जिवन के नई शुरूआत कर चुकी हैं और इसकी झलक वो कई बार सोशल मीडिया पर भी दिखा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ाने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. प्रियंका आज पूरे विश्व में एक जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. हॉलीवुड सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गई हैं. ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके लॉस एंजेलिस वाले घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो फैंस को होश उड़ा रही हैं.
दरअसल हाल ही में, डिजिटल कन्टेंट क्रिएटर सारा शरीफ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से मिलने उनके लॉस एंजेलिस वाले घर पर गई थीं. प्रियंका ने सारा के साथ जमकर बातें की और एक भारतीय होने के नाते अपने मेहमान का जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान देसी गर्ल के घर की कमाल की तस्वीरें फैंस को देखने को मिल रही हैं जिसे सारा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं है.
प्रियंका चोपड़ा के घर की तस्वीरें
आप फोटो में प्रियंका के लिविंग रुम की झलक देख सकते हैं जिसमें एक शानदार पेंटिग है औऱ साथ ही एक खूबसूरत सा फ्लॉवर पॉट औऱ बाकि चीजें रखी हैं. इसके साथ ही टेबल पर रखा निक और प्रियंका का खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो फ्रेम, जो बेहद प्यारा लग रहा है. सके अलावा दीवार पर एक शीशा भी दिख रहा था. इस फोटो में एक्ट्रेस का डॉग भी नजर आ रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका-निक के इस आलीशान घर में 7 बेडरूम हैं और 11 बाथरूम हैं। घर के बाहर काफी स्पेस है, जिसमें स्विमिंग पूल के साथ-साथ बैकयार्ड भी है. बताया जाता है कि इस घर की कीमत 144 करोड़ रुपये है. Also Read – Rakhi Sawant की होने वाली है सर्जरी, अस्पताल से भी फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूलीं, वायरल हुआ