अगर आप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दक्षिण कोरिया ने ट्रैवल सेक्टर को बूस्ट करने के लिए नया कदम उठाया है. इस देश ने अब यहां जाने से पहले यात्रियों से मांगा जाने वाला कोविड-19 नगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
अगर आप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दक्षिण कोरिया ने ट्रैवल सेक्टर को बूस्ट करने के लिए नया कदम उठाया है. इस देश ने अब यहां जाने से पहले यात्रियों से मांगा जाने वाला कोविड-19 नगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इससे पहले तक कोरोना वायरस के चलते दक्षिण कोरिया वहां जाने वाले टूरिस्टों और विदेशियों के लिए अनिवार्य तौर पर कोविड-19 नगेटिव टेस्ट मांगता था, लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है, ताकि टूरिज्म सेक्टर और देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके.
शनिवार से अब वहां जाने वाले पर्यटकों को कोरोना नगेटिव टेस्ट नहीं दिखाना होगा. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने बुधवार को दी है. सरकार की एडवाइजरी कमेटी ने अनिवार्य पीसीआर टेस्ट को खत्म करने की सिफारिश की थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. जबकि अभी जापान और ताइवान ने पहले की तरह ही कोरोना प्रतिबंध जारी रखे हुए हैं.
हालांकि, कई अन्य देशों ने पहले ही कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था. थाइलैंड से लेकर फिलिपिंस, मलेशिया और इंडोनेशिया ने पहले से ही अपने यहां आने वाले सैलानियों के लिए कोरोना नगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था. इससे पहले दक्षिण कोरिया ने अप्रैल में अपने यहां आने वाले विदेशी टूरिस्टों के लिए क्वारंटाइन आवश्यकता को हटा गिया था. जुलाई में बिना वैक्सीनेशन वाले टूरिस्टों के लिए भी क्वारंटाइन अनिवार्यता को खत्म कर दिया था.