KhabriBaba
Bollywood

तो क्या सारा अली खान को डेट कर रहे हैं क्रिकेटर शुभमन गिल? वायरल हुई तस्वीरें…फैंस हुए हैरान

Reading Time: 3 minutes

Shubman Gill and Sara Ali Khan Dating: हाल ही में लंदन में शुभमन गिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं.

Shubman Gill and Sara Ali Khan Dating: भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासे चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनकी हालिया सामने आई एक फोटो जिसमें वो एक एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक डिनर पर नजर आए. दरअसल भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों इंग्लैंड में हैं, इंग्लैंड में वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं. इससे पहले वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी नजर आए थे। इस दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. गिल का नाम अक्सर सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन हाल ही में गिल की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया रिएक्शन के मुताबिक गिल लंदन में बॉलीबुड एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं.Also Read – सौरव गांगुली, रवि शास्त्री के बाद ग्लेमोर्गन के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले तीसरे भारतीय होंगे शुभमन गिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शुभमन लंदन में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आए. दोनों को एक रेस्त्रां में एक साथ देखा गया. पहले तो लोगों को लगा कि ये शुभमन सारा तेंदुलकर के साथ हैं. लेकिन, बाद में खबर मिली ये हैं तो सारा ही हैं लेकिन वो तेंदुलकर नहं बल्कि सारा अली खान हैं. जी हां ये सचिन नहीं बल्कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हैं. ऐसे में जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस में हलचल बढ़ गई. Also Read – ICC ODI Rankings: शुभमन गिल ने भरी लंबी उड़ान, वनडे रैंकिंग में 45 स्थान ऊपर उछले

यहां देखें फनी मीम्स


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन इन दिनों लंदन में मौजूद हैं, जहां वो बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल फोटो में दोनों को एक रेस्त्रां में देखा गया, जहां वे एक साथ डिनर कर रहे हैं. ये फोटो दुबई की बताई जा रही है, लेकिन कुछ मीडिया खबरों में इसे लंदन की फोटो भी कह रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में धांसू प्रदर्शन के बादद शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वनडे करियर की सेंचुरी भी जड़ी थी. इस दौरान मीडिया में रिपोर्ट्स थी कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, यहा जरूरी बात यह है कि सारा और शुभमन न तो कभी एक साथ दिखे और न ही कभी इन खबरों पर कोई बयान दिया. Also Read – गिल की धुआंधार बल्‍लेबाजी पर कीवी क्रिकेटर बाेले- धवन पर मंडराने लगा है खतरा

Related posts

Have we stopped responding to movies?

Devender Mahto

PIX: Step inside Allu Arjun’s Falcon

Devender Mahto

Palak Tiwari in short kurti and denim jeans nails girl-next-door fashion. Mom Shweta is all hearts

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More