गौतम अडानी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कश्मीरी पंडितों को लेकर सवाल उठाया है।
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) को केंद्र सरकार द्वारा जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार गृह मंत्रालय ने गौतम अडानी को सुरक्षा दे दी है, हालांकि कहा जा रहा है कि इसका खर्च वह स्वयं निर्वहन करेंगे। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोगों ने केंद्र सरकार से तंज कसते हुए पूछा है कि इसका खर्चा कौन देगा?
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस खबर पर लिखा कि रोहित जी आपको मोदी सरकार सुरक्षा दे सकती है तो इन्हें क्यों नहीं? ये तो अपने देश के हैं। सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा – दोस्तवाद। सुमित नाम के एक ट्विटर यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘ सरकार तो इनकी ही चल रही है, फिर चाहे जेड सिक्योरिटी मिले या फिर ए प्लस सिक्योरिटी। निलेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि सुरक्षा कश्मीरी पंडितों को मिलनी चाहिए और मोदी जी अपने दोस्तों को सुरक्षा रेवड़ी की तरह बांट रहे हैं।