कईयों को उर्फी जावेद के रिवीलिंग लुक्स पसंद आते हैं, जबकि कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी के बोल्ड स्टाइल के पीछे का मकसद क्या है? उर्फी ने खुद इस बारे में बताया है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?
उर्फी जावेद सिर्फ एक फैशन डीवा नहीं हैं, बल्कि एक इंटेलीजेंट फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं. उर्फी के अतरंगी और बोल्ड लुक्स फैंस की धड़कनों को तेज कर देते हैं. कईयों को उर्फी के रिवीलिंग लुक्स पसंद आते हैं, जबकि कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी के बोल्ड स्टाइल के पीछे का मकसद क्या है?
क्यों कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं उर्फी जावेद?
आप सोच रहे होंगे कि रिवीलिंग कपड़े पहनने का मकसद आखिर क्या हो सकता है? लेकिन सच तो यही है. उर्फी ने खुद इस बारे में बताया है. जी हां, हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने अब तक के सबसे बोल्ड लुक में वीडियो शेयर किया था. उर्फी अपने इस लुक में बिना ब्रा पहने ही दिखीं. उन्होंने अपने हाथों से अपनी चेस्ट को कवर किया और सिर्फ न्यूड कलर का बिकिनी बॉटम पहना.
अपने इस बोल्ड लुक को उर्फी जावेद ने हैवी नेकलेस और बालों में गुलाब के फूल लगाकर कंप्लीट किया. उर्फी को सेमी न्यूड लुक में देखकर लोगों के तो होश ही उड़ गए. लेकिन अब उर्फी ने अपने इस बोल्ड और अतरंगी लुक को क्रिएट करने की वजह बताई है.
उर्फी ने बोल्ड लुक क्रिएट करने की बताई वजह
उर्फी जावेद ने अपनी वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- इस अटायर के पीछे एक मतलब है कि भारतीय महिलाओं को उनकी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह शाइनी जूलरी और गुलाब दिए जाते हैं. लेकिन असल में उन्हें बांधकर रखा जाता है. वो चल भी नहीं पाती हैं. अकेले ही अपने पंखों को फैलाए हुए हैं. हर टाइम चेहरे पर स्माइल लेकर ये सब चीजें करती हैं.